Advertisement

सिरमौर : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में विभाग की ओर से एक जागरूकता रैली आयोजित की गई। जागरूकता रैली आने वाली 3 मार्च को पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से निकाली गई।

कालाअंब में जागरूकता रैली में भाग लेते विद्यार्थी

रैली में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब के नर्सिंग कॉलेज के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कालाअंब में आयोजित जागरूकता रैली

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा अग्रवाल के निर्देशानुसार डॉ. काम्या ने कालाअंब स्थित टोल टैक्स बैरियर से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली कालाअंब, ओगली और मैनथापल से होते हुए नाहन सड़क पर स्थित काली माता मंदिर तक निकाली गई।

रैली के दौरान 3 मार्च को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, सीएचओ नीना सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।