दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी और सरकार को षड्यंत्रकारी करार दिया है। रविवार को नाहन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में बिंदल ने कहा कि यहां नगर परिषद का साढ़े चार मंजिला प्रशासनिक भवन, जिसकी दो मंजिल में पार्किंग और दो मंजिला प्रशासनिक भवन था, लेकिन 15 महीने का समय बीत जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार ने इस कार्य को लगातार लटकाया और लंबित रखा।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो धनराशि इन भवन को बनाने के लिए देनी थी उसको षड्यंत्र के तहत रोका और स्थानीय विधायक ने नगर परिषद नाहन को मिलने वाली विकासात्मक गतिविधियों के कार्यों को रुकवाया और लंबित किया। इस कारण यह बहुमंजिला प्रशासनिक भवन और पार्किंग जो अभी तक चार मंजिल बननी चाहिए थी वह दो मंजिला बनकर रुकी है।
उन्होंने कहा कि आनन-फानन में कांग्रेस सरकार के लोगों ने प्रशासन के ऊपर दबाव डालकर 25 फरवरी को इसके उद्घाटन का समय निर्धारित किया। नगर परिषद एक चुनी हुई और स्वायत संस्था है और नगर परिषद ने किसी भी प्रकार का कोई रेजोल्यूशन इस दृष्टि से पारित नहीं किया कि विधायक से या किसी और से इसका उद्घाटन कराया जाना चाहिए।
जब अध्यक्षा ने इसका उद्घाटन किया तो कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन पर दबाव डाला और कांग्रेस के लोगों ने आधे घंटे के अंदर-अंदर उस नाम पट्टिका को उतार दिया। यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है और नगरपालिका नाहन को तोड़कर कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका बनाना एक सोचा समझा षड्यंत्र है। उसके तहत नगरपालिका की ग्रांट को बंद करना नगर पालिका के किए गए उद्घाटन पट्टिका को उतारकर तोड़कर दोबारा से उद्घाटन करना अशोभनीय, निंदनीय और अलोकतांत्रिक है।
महिलाओं का सम्मान भी कांग्रेस सरकार को करना नहीं आता।
उहोंने कहा कि एक पार्किंग पुलिस लाइन के ऊपर निर्माणाधीन थी, उसका पैसा रुकवा दिया गया। नगर पालिका की नॉर्मल ग्रांट रुकवा दी गई है। यह बहुत ही अचंभित है। उन्होंने विधायक रीना कश्यप का धन्यवाद करते हुए कहा उन्होंने ये मामला विधानसभा में उठाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पिछली भारतीय जनता पार्टी की उद्घाटन और शिलान्यास की 100 से ज्यादा पट्टिकाएं तोड़ दीं और साथ ही 9 करोड रुपए की लागत से बने मझाड़ा पुल की उद्घाटन पट्टिका धक्का मारकर नदी में गिरा दी। नाहन में बनी बहुमंजिला सुंदर पार्किंग की उदघाटन और शिलान्यास की पट्टिकाएं भी तोड़ी गईं हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नप अध्यक्ष श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।