अयोध्या : अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हो रहे ठगी का शिकार, शातिर फर्जी वेबसाइटों के जरिए लगा रहे चूना

इस खबर को सुनें

राम मन्दिर अयोध्या में श्रद्धालुओं के साथ ठगी, जाल में फंसे कई राम भक्त

दैनिक जनवार्ता न्यूज
अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं। उन्हें ठहरने के लिए होटल और धर्मशाला में व्यवस्था करनी पड़ रही है, लेकिन होटल और धर्मशाला के नाम पर भक्तों से ठगी की जा रही है।

अयोध्या में ऐसे मामले आए दिन आ रहे हैं। इन दिनों लोग अयोध्या यात्रा के दौरान रुकने के लिए होटल या धर्मशाला की ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। लेकिन अयोध्या आने पर उन्हें पता चलता है कि उनके नाम पर कोई कमरा बुक नहीं हुआ है। वो ठगी के शिकार हो गए हैं।

दरअसल, शातिर अलग अलग होटलों और धर्मशाला के नाम से फर्जी बेबसाइट बनाकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कमरा बुक करने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं। कई लोग इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं।

होटल मालिकों ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो ऑनलाइन बुकिंग कराते समय अच्छी तरह जांच पड़ताल करके ही होटल या धर्मशाला में बुकिंग कराएं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now