विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में किया नप की पार्किंग का लोकार्पण
बोले, राजनीतिक सुर्खियां बटोरने के लिए जनता को गुमराह कर रहे पूर्व विधायक
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को नगर परिषद नाहन की 3.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नाहन शहर में वाहनों की पार्किंग की बड़ी समस्या है और पार्किंग के बनने से यहां 180 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद नाहन में चालू वित वर्ष के दौरान चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसमें शहर की गलियों की मरम्मत, ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य, डाॅग शेल्टर का निर्माण और नालों के तटीयकरण के कार्य शामिल हैं।
सोलंकी ने कहा कि नगर परिषद ने हाल ही में 1.50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण की है और शीघ्र ही इन विकास कार्यों का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। नाहन शहर में अन्य पार्किंग के निर्माण के लिए 4 करोड़ का प्राकलन स्वीकृति के लिए सरकार को प्रेषित किया गया है।
नगर परिषद नाहन के भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा और शीघ्र ही इस भवन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने विधायक निधि से 52 लाख रुपये की राशि नगर परिषद नाहन को उपलब्ध कराई है।
उन्होंने कहा कि यशवंत चौक नाहन से पेट्रोल पंप तक रिंग रोड की मेटलिंग कार्य के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र इसका निर्माण आरंभ किया जाएगा।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सोलंकी ने नगर परिषद की पार्किंग को लेकर उपजे विवाद को राजनीतिक ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय इस पार्किंग के लिए भाजपा ने केवल एक करोड रुपये का ही बजट स्वीकृत करवाया था जो नाकाफी था। पार्किंग के पूरा होने के बाद बकायदा मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। बावजूद इसके संवैधानिक पद पर रहते हुए भाजपा नेताओं ने जानबूझकर गैर कानूनी कार्य करवाया। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा भी की।
विधायक ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। बीते 5 वर्षों में पूर्व विधायक ने वीरभद्र सरकार के समय के कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। बावजूद इसके आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने के निराधार व झूठे आरोप सुर्खियां बटोरने के लिए लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी मुख्यमंत्री अथवा विधायक की उद्घाटन पट्टिका यदि तोड़ी गई है तो डॉ. बिंदल उसकी एफआईआर दर्ज करवायें। नगर परिषद की पार्किंग की धनराशि को रोके जाने के आरोप पर अजय सोलंकी ने कहा कि डॉ. बिंदल लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने अपनी सरकार के कार्यकाल में बगैर बजट के 500 से अधिक ऐसे उद्घाटन और शिलान्यास किए, जिनके लिए कहीं भी बजट का कोई प्रावधान नहीं था।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस समिति आनंद परमार, एसडीएम नाहन सलीम आजिम, कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस समिति नरेंद्र तोमर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस समिति नसीम मोहम्मद दीदान, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मुबारिक अली के अलावा पार्षद राकेश गर्ग, वीरेंद्र पासी, श्रुति, रितिका समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।