दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर के श्री रेणुकाजी के तहत साइबर ठगी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। शातिर ने बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को फोन किया और ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 9,50,000 रुपए की राशि उड़ा ले गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक संदडाह गांव के जगदीश कुमार को दो अज्ञात नंबरों से बैंक अधिकारी बताकर जाल में फंसाया गया। फिर ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 9,50,000 रुपए निकाल लिए गए।
बहरहाल, ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के आधार पर श्री रेणुका जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।