दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर) लोकसभा चुनाव-2024 में पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन व मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह कमेटी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अपना कार्य शुरू कर देगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज नाहन में आयोजित एमसीएमसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि एमसीएमसी की ओर से सभी समाचार पत्र, रेडियो, टीवी, ई-पेपर, सिनेमा हाल, बल्क मैसेज और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार पेड न्यूज किसी भी मीडिया में लगवाता या प्रकाशित करवाता है तो रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित उम्मीदवार को नोटिस भेजा जाएगा, जिसका उम्मीदवार को निर्धारित अवधि के भीतर जवाब देना आवश्यक होगा।
संबंधित उम्मीदवार के जवाब के बाद जिलास्तरीय एमसीएमसी अपना अंतिम निर्णय लेगी।
पेड न्यूज घोषित की जाने पर जहां उम्मीदवार के चुनाव खर्चे में इसे शामिल किया जाएगा, वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उक्त उम्मीदवार का नाम पेड न्यूज लगवाने वाले उम्मीदवारों में शामिल कर प्रकाशित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन देने के लिए उम्मीदवार की ओर से जिलास्तरीय एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है। विज्ञापन की पोस्ट अपलोड करने से पहले इसकी जिलास्तरीय कमेटी से पूर्व मंजूरी निर्धारित फार्म पर लेना जरूरी है।
उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को आदर्श चुनाव संहिता लागू होते ही अपना कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, एसडीएम नाहन सलीम अजीम, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर, आयकर अधिकारी मंजीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह समेत अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।
एमसीएमसी समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा अध्यक्ष हैं, जबकि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, एसडीएम सलीम आजम, आयकर अधिकारी मंजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर सदस्य हैं, जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।