Advertisement

सिरमौर हादसा : पांच वर्षीय बालक की डूबने से मौत, पच्छाद उप मंडल के गांव धरयार की घटना

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के धरयार गांव में पांच साल के मासूम की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रिहान स्कूल जा रहा था कि घर के समीप वह अचानक पानी के टैंक में डूब गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त रिहान के माता-पिता खेत में काम करने निकले थे। घर पर उसके दादा-दादी थे। जब रिहान पानी के टैक में गिरा, तो वह चिल्लाने लगा। उसके दादा ने बच्चे के चीखने की आवाजें सुनीं तो उन्होंने उसे टैंक से निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की सहायता से रिहान को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई। उधर, सिविल अस्पताल सराहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पराशर और पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी मदन सिंह ने पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की मौत की पुष्टि की है। एसडीएम पच्छाद डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि बच्चे के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी राहत जारी की गई है।