दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। डॉ. वाईएस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल शिमला के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में वाणिज्य और अर्थशास्त्र के 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. प्रेमराज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि, भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल शिमला क्षेत्र शिवकुमार यादव विशेष अतिथि, उप लोकपाल शिमला क्षेत्र अनिल पंडोत्रा विशेष वक्ता और सिरमौर जिला से अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव अरोड़ा व्यवस्थक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोकपाल व उप लोकपाल ने छात्रों को विभिन्न वित्तीय व बैंक की जानकारियां साझा की।
कार्यशाला का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत शर्मा और वाणिज्य के विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल डोगरा ने किया। इस तरह की कार्यशाला का कालेज में पहली बार आयोजन हुआ।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर शीना खान, प्रोफेसर शुभम, अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर नवदीप कौर शाह, डॉ. यशपाल और प्रोफेसर गोपाल आदि मौजूद रहे।