Advertisement

सिरमौर : वन विभाग भंगानी की टीम ने लकड़ी विक्रय डिपो में दी दबिश, 205 नग खैर की लकड़ी बरामद

विक्रय डिपो में दबिश देकर खैर की लकड़ी के 205 नग पकड़े

दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपू में दबिश देकर खैर की लकड़ी बरामद की है। डिपू मालिक खैर की लकड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा सका। बहरहाल, विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी रजनीश सिंघल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम में वन खंड अधिकारी विरेंद्र ठाकुर, वन रक्षक कपिल शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपिका, अनवर चौहान, मुदसिर, वन कर्मी सुंदर लाल और किशन सिंह शामिल रहे।

जानकारी के मुताबिक विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भंगानी वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में मौजा भरली, डाकखाना राजपुर में स्थित दिनेश कुमार के पंजीकृत लकड़ी विक्रय डिपू का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विक्रय डिपू में खैर के हरे और सूखे 205 नग लकड़ी बरामद हुई। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को ग्राम पंचायत प्रधान राजपुर की मौजूदगी में जब्त कर लिया।

जब्त की गई खैर की लकड़ी की कुल कीमत 6,27,866 रूपए आंकी गई है। पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।