Advertisement

सिरमौर : जिला सिरमौर के टोल नाकों की नीलामी उपायुक्त की देखरेख में संपन्न

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की चारों टोल टैक्स नाकों की नीलामी 29 करोड़ 45 लाख रुपये में हुई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार यह बोली लगभग 23 प्रतिशत अधिक रही। नीलामी की प्रक्रिया वीरवार दोपहर बाद करीब 2:00 बजे आरंभ हुई, जो देर शाम तक चली।

कालाअंब और मीनस टोल नाके फरीदाबाद के जगजीत सिंह के नाम छूटे, जबकि मुज्जफरनगर के विनोद कुमार मलिक के नाम बहराल टोल नाका और गोविंदघाट टोल नाका स्काईलार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर दिल्ली के नाम हुआ।

नीलामी प्रक्रिया जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की देखरेख में की गई। बता दें कि राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने जिले के इन चारों टोल नाकों का आरक्षित मूल्य 26 करोड़ 14 लाख 42 हजार 611 रुपये निर्धारित किया था।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त साउथ जोन विवेक कुमार, उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी मुख्यालय शिमला अनुपम कुमार सिंह, राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु पंवर समेत विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी नीलामी प्रक्रिया में मौजूद रहे।