दैनिक जनवार्ता न्यूज़
हमीरपुर। जिला हमीरपुर की जाहू पुलिस ने दो युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांव मक्कड़, तहसील बड़सर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान जाहू सब्जी मंडी के करीब दो युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक बैग में 911.8 ग्राम चरस बरामद हुई।
प्रारंभिक जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी उक्त क्षेत्र में चरस की सप्लाई देने पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।