दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ता बिजली के बिलों का भुगतान पेटीएम, गूगल पे और फोन पे के माध्यम से नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ही उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवा सकेंगे।
बोर्ड प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रतिबंध लगाया है, जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड को भारत बिल पेमैंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा है।
उपभोक्ता फिलहाल पेटीएम, मोबी-क्विक, फोन-पे, गूगल-पे और भीम-एप जैसी अन्य एप्स के द्वारा अब बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्त्ता विद्युत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpseb.in, एप या लोक मित्र केंद्र पर जाकर बिल का भुगतान कर सकते हैं।
