Advertisement

किसान आंदोलन : किसानों ने दो दिन के लिए रोका आंदोलन, पांचवे दौर की वार्ता का इंतजार

दिल्ली कूच पर किसानों का दो दिन का विराम, किसान आंदोलन रुका

दैनिक जनवार्ता न्यूज
चंडीगढ़। किसानों ने अपना आंदोलन दो दिनों के लिए रोक दिया है। फिलहाल संघर्ष विराम का ऐलान किया गया है। दो दिनों तक अब किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे। सरकार ने किसानों को पांचवे दौर की बातचीत के लिए बुलाया है। किसान संगठनों ने भी बैठक की और कहा कि पहले एमएसपी पर गारंटी का भरोसा दे सरकार फिर तारीख।

बहरहाल, सरकार और किसान अपनी अपनी बात पर जोर दे रहे हैं। इस वजह से समाधान होता नहीं दिख रहा है। इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों के मुद्दे पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है। किसानों को कहा गया है कि बातचीत के जरिए समस्या का हल निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी को इसका मिलकर हल निकालना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर हल निकाल लेंगे।