Advertisement

सिरमौर : नगर परिषद नाहन की पार्किंग के उद्घाटन को लेकर तकरार, जानिए पूरा मामला

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। नाहन नगर परिषद में बुधवार को पार्किंग के उद्घाटन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पार्षद इस पार्किंग का उद्घाटन कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी से करवाना चाहते थे, जबकि नाहन नगर परिषद के भाजपा समर्थित अध्यक्ष और अन्य पार्षदों ने चार दिन पहले ही इस नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण कर दिया।

सनद रहे कि शहर के पक्का टैंक में दो मंजिला पार्किंग बनाई गई है। 25 फरवरी को विधायक अजय सोलंकी इसका उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन कर दिया। नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर भाजपा समर्थित पार्षदों व भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्किंग स्थल पर पहुंची और पार्किंग का उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन की भनक लगते ही कांग्रेस के पार्षद भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और पट्टिका को उतार दिया।

नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि नाहन में करोड़ों की लागत से नगर परिषद भवन का चार मंजिला भवन बनाया जा रहा है। मगर बजट न होने के चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया है, लेकिन शहर में पार्किंग की समस्या है, ऐसे में शहर में इस समस्या को देखते हुए पार्किंग का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में करीब 180 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है।

कांग्रेस पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा समर्थित पार्षद गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष ने पार्किंग उद्घाटन का प्रस्ताव कार्यकारी अधिकारी को भेजा था, जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया था और निर्णय लिया गया था कि इस पार्किंग का उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा किया जाएगा। मगर भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने तानाशाही दिखाते हुए इस पार्किंग का उद्घाटन कर दिया।

उधर मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि पार्किंग के उद्घाटन को लेकर उन्हें दो प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें से एक प्रस्ताव विधायक अजय सोलंकी और दूसरा प्रस्ताव नगर परिषद अध्यक्ष की तरफ से दिया गया था। दोनों ही प्रस्ताव डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट को भेजे गए थे और मंगलवार शाम को डायरेक्टर की तरफ से निर्देश हुए कि पार्किंग का उद्घाटन विधायक द्वारा ही किया जाएगा। उद्घाटन की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से उद्घाटन पट्टिका को उतारा गया है।

उन्होंने कहा कि निदेशक के निर्देशानुसार पार्किंग का उद्घाटन विधायक द्वारा 25 फरवरी को किया जाएगा।