दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। बुधवार को ददाहू-हरिपुरधार सड़क पर अंधेरी के समीप मीनू ट्रांसपोर्ट की दो बसों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 9 यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को संगडाह अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि मीनू कोच की एक बस नाहन से कुपवी और दूसरी बस हरिपुर धार से नाहन जा रही थी। अंधेरी के समीप एक तीखे मोड़ पर दोनों बसें टकरा गईं। बस मालिक की ओर से पुलिस थाना में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया और दोनों बस चालकों की लापरवाही पाए जाने पर चालान काटे।
संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि अंधेरी के समीप मीनू कोच की दो बसों की आपसी टक्कर में चालकों की लापरवाही सामने आई है। लिहाजा दोनों बस चालकों के चालान किए गए हैं।