Advertisement

सिरमौर : नशे की खेप सहित हरियाणा का व्यक्ति गिरफ्तार, 22.92 ग्राम चिट्टा और 960 कैप्सूल बरामद

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। नाहन पांवटा साहिब सड़क पर खजूरना पुल के समीप जामन की पुलिया से पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति से 22.92 ग्राम चिट्टा और ट्रामाडोल नामक दवा के 960 कैप्सूल बरामद किए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खजूरना पुल के समीप गाड़ी नंबर HR 12Y 8814 में आरोपी रोशन लाल पुत्र रत्न लाल, निवासी गांव जोरासी खुर्द, तहसील पेहवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से तलाशी के दौरान 22.92 ग्राम चिट्टा और 960 कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।