Advertisement

Breaking News : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ी तैयारी, शंभू बॉर्डर पर बेरिकेड्स हटाने के लिए विशेष जेसीबी मशीनों को लाया गया

दिल्ली कूच के लिए किसानों की तैयारी, विशेष जेसीबी मशीनों को शंभू बॉर्डर पर लाया गया

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
चंडीगढ़। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के मुद्दे पर आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को दिल्ली कूच की पूरी तैयारी कर ली है। शंभू बॉर्डर पर सभी बडो को हटाने के लिए किसानों ने विशेष रूप से तैयार की गई जेसीबी मशीनों को बुलाया है।

बताया जा रहा है कि इन जेसीबी मशीनों में विशेष रूप से ऐसे केबिन लगाए गए हैं जिन पर आंसू गैस या रबर बुलेट का कोई असर नहीं होगा। किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी भी प्रकार की बाधा से डरने वाले या पीछे हटने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पांच दौर की वार्ता विफल रहने के बाद आंदोलनरत किसानों ने अब किसी भी सूरत में दिल्ली पहुंचने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। लिहाजा वह अब सरकार की धक्केशाही के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।

किसानों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार जिस भाषा में उनसे बात कर रही है वह सब उसी भाषा में सरकार को जवाब देने के लिए तैयार हैं। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांगों को मानकर सरकार उनका हक नहीं देती।