दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। सदर पुलिस थाना नाहन की टीम ने न्यायलय के आदेश पर 12 केसों में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया है। जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि थाना सदर नाहन में आबकारी अधिनियम के आबकारी एवं कराधान विभाग से 12 मुकदमों का माल कुल 200 बोतल अंग्रेजी शराब, 99 बोतल देसी शराब और 26 लीटर नाजायज शराब को आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की पूरी टीम ने नष्ट किया है।
सिरमौर : न्यायलय के आदेश पर नष्ट की जब्त की गई अवैध शराब
