माघ माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को त्रिलोकपुर में उमड़े हजारों श्रद्धालु, 18000 ने नवाया शीश
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जनपद सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में रविवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के अवसर पर 18000
श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

श्रद्धालु माथा टेकते हुए
मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि मंदिर के कपाट सुबह 5:30 बजे खोल दिए गए थे। मुख्य आरती के बाद विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु
इस दौरान मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए दोपहर को भंडारे की व्यवस्था भी गई। हरियाणा राज्य से कुछ श्रद्धालु शनिवार शाम को ही त्रिलोकपुर पहुंच गए थे।
