Advertisement

सिरमौर : प्रदेश सरकार के प्रस्तावित बजट से उद्योग जगत निराश

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बजट सत्र में शनिवार को 58 हजार 444 करोड़ के विभिन्न योजनाओं के बजट प्रस्ताव पेश किए गए। इस प्रस्तावित बजट में औद्योगिक विकास की दिशा में कोई खास प्रावधान होने के कारण उद्योग जगत में निराशाजनक स्थिति है। कालाअंब के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के प्रस्तावित बजट पर निम्नलिखित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

विकास बंसल

औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती कालाअंब के अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि औद्योगिक विकास तभी संभव है जब बुनियादी सुविधायें सुदृढ़ होंगी। हर बार की तरह इस बजट में भी बिजली, पानी और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर कोई प्रावधान नहीं दिखाई दिया।

दीपन गर्ग

कालाअंब चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपन गर्ग ने कहा कि बजट में बढ़ी हुई इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में उन उद्योगों को छूट का प्रावधान किया गया है जो हिमाचल प्रदेश औद्योगिक नीति 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत आते हैं। बाकी बजट में पहले की तरह ही बुनियादी सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

संजय सिंगला

लघु उद्योग भारती के वाइस प्रेसिडेंट संजय सिंगला ने बताया कि बजट में अनेक विकासशील योजनाओं का समावेश किया गया है लेकिन उद्योग जगत के लिए कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। सरकार को उद्यमियों की बुनियादी सुविधाओं और मुख्य समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।