Advertisement

सिरमौर : सराहां बाजार में नाई की दुकान में आगजनी से 10,000 का नुकसान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
सराहां (सिरमौर)। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे एसबीआई बैंक के समीप एक नाई की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि दुकान का मालिक दुकान में ही रहता है। सुबह के समय वह अपने साथी के साथ दुकान में मोमबत्ती जलाकर बैठा था कि तभी अचानक जलती हुई मोमबत्ती बिस्तर पर गिर गई। इससे कपड़ों में आग लग गई और पूरी दुकान में फैल गई। स्थानीय लोगों ने उन दोनों को बाहर निकाला और जैसे तैसे आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग ने आग से 10 हजार रुपये का नुक्सान आंका है। पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी मदनलाल ने मामले की पुष्टि की है।