Advertisement

सिरमौर : जिला मुख्यालय नाहन में स्थित मेडिकल कॉलेज में डॉ. संदीप शर्मा ने संभाला एमएस का कार्यभार

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाई. एस. परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉ संदीप शर्मा ने एमएस का कार्यभार संभाल लिया है। अब डॉक्टर शर्मा बीएमओ पच्छाद के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

मेडिकल कॉलेज में पदभार संभालने के दौरान प्रबंधन की ओर से उन्हें पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया गया। इससे पहले डॉक्टर नवीन गुप्ता मेडिकल कॉलेज में एस का कार्य भार संभाल रहे थे।

डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ-साथ अस्पताल की समस्याओं को सुलझाने के लिए सभी के सहयोग से नीति बनाई जाएगी।