Advertisement

सिरमौर हादसा : कालाअंब के खैरी क्षेत्र में पानी के टैंक में गिरकर अढ़ाई वर्षीय मासूम की गई जान

पानी के टैंक में गिरकर अढ़ाई वर्षीय मासूम की गई जान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के शिव ओम कॉटस्पिन उद्योग में पानी के टैंक में अढाई वर्षीय मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता राम सिंह, निवासी गांव तामाढोन, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड उक्त उद्योग में कार्यरत हैं और कंपनी की कॉलोनी में ही परिवार सहित रहते हैं। शनिवार को दिन के समय उनके अढ़ाई वर्षीय पुत्र नैतिक की पानी के टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। बच्चा पानी के टैंक में कैसे गिरा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

इस दर्दनाक हादसे की सूचना कालाअब पुलिस थाना को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने की है।