Advertisement

सिरमौर : कालाअंब की मेट्रो डेकोरेटिव प्रा. लि. में आगजनी से लाखों का नुकसान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की मेट्रो डेकोरेटिव प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में देर शाम अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम 6:45 की है। बताया जा रहा है कि एक मशीन के ऑयल चैंबर से लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कंपनी प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना कालाअंब फायर चौकी को दी। सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन राजेश अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने नाहन से भी दो फायर टेंडर मंगवाए।
कंपनी प्रबंधन ने बिलासपुर (हरियाणा) स्थित अग्निशमन केंद्र से भी एक फायर टेंडर मंगवाया। रात करीब 8:30 बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कंपनी के महा प्रबंधक डीके सिंह ने बताया की ऑयल चैंबर में लीकेज होने के कारण अचानक से आग भड़क उठी। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन करने के बाद ही सही से पता चल पाएगा।
फिलहाल इस भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
कालाअंब स्थित फायर चौकी के लीडिंग फायरमैन राजेश ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।