Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द करेगा घोषित, ये है मुख्य कारण

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जल्द करेगा घोषित, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की तैयारी

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम इस बार जल्दी घोषित करेगा। इसका मुख्य कारण लोकसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटी लगने से परिणाम घोषित करने में विलंब हो सकता है।

इस बात को मद्देनजर रखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाए ताकि परिणाम घोषित करने में देर ना हो। बहरहाल, शिक्षा बोर्ड ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसके तहत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 9 केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा 42 मूल्यांकन केंद्रों की अपेक्षा इस बार 51 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्रों में वृद्धि की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मूल्यांकन के लिए 42 केंद्रों का गठन किया गया था, जबकि इस वर्ष 9 मूल्यांकन केंद्र और स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि शिक्षा बोर्ड हर साल 15 जून से पहले परिणाम घोषित करता रहा है। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन शिक्षा बोर्ड ने अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है।