Advertisement

सिरमौर : ऑनलाइन ठगी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने नाहन में दी दबिश, एक युवक गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने नाहन में दी दबिश, एक युवक गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता न्यूज़
नाहन (सिरमौर)। ऑनलाइन ठगी के एक मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ टीम ने नाहन में दबिश दी। एसटीएफ टीम ने नाहन पहुंचने के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज है। इसकी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम नाहन पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की एसटीएफ टीम कुछ दिन पहले ही नाहन पहुंची थी।

नाहन पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना में दर्ज हुए मामले की सूचना दी। इसके बाद टीम ने यहां रुक कर मामले की जांच की और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी गौरव शर्मा, निवासी छोटा चौक, नाहन को गिरफ्तार करके अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गई है।