दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर साइंस कालाआम में बसंत उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृति और विरासत में प्रकृति और बसंत के बारे में छात्रों को परिचित करवाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रकृति और बसंत विषय पर आयोजित रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता इस समारोह में आकर्षण का केंद्र रही।
इसके अलावा पतंगबाजी भी हुई, जिसका छात्रों ने जमकर आनंद लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विजेता विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि बसंतोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और विरासत से परिचित कराना था। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी खुशी और सफलता का प्रतीक होती है और इस उत्सव में छात्रों ने इसका खूब आनंद लिया।