दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपनिदेशक शिक्षा करमचंद विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
इसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लघु नाटिका हिमाचली नाटी हरियाणवी लोक नृत्य पंजाब की संस्कृति से जुड़े गिद्धा व भांगड़ा सोलो डांस भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत करके उपस्थित जनमानस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस बीच समारोह के मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नौरंगाबाद में अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने पुरस्कृत किया।

विधायक अजय सोलंकी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए
विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में कोमल, शोएब, साफिया, हलीमा, नूर आलम, रुखसाना, रेहान, राधिका, सबीना खातून, रितिका, वंदना, जाकिर, स्नेहा और रितेश शामिल हैं।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में आरिफ, रेहान, जाकिर, आसिफ, आशिक अली, जुलेखा, फातिमा, साबिर अली, वरुण, साफ़िया, नसीमा,बनियाबिन, शबीना खातून, शिव कुमार, रुखसाना, कोमल, सुनैना और वरुण के नाम शामिल हैं।

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत बच्चे मुख्यातिथि के साथ
इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में कोमल, शोएब, सुखा और मानवी आदि शामिल हैं। विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिताब साफिया खातून और सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब वरुण के नाम रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य अध्यापक मामराज चौधरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व उपस्थित जनसमूह और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर ज्ञानचंद, शिवानी, संजय, सुमित, अंजना, प्रवेश, सुशील, राकेश, बीना जैन, विजय और अनुराधा सहित सैकड़ो अभिभावक भी मौजूद रहे।