दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 35 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक की शिनाख्त जमना प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद, निवासी गांव बिरिया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक रविवार रात को अपने कमरे में सो गया था। सोमवार सुबह जब उसके भाई ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद उसके भाई ने देखा तो जमना प्रसाद फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना उसने पुलिस थाना कालाअंब को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल नाहन भिजवाया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिरमौर : कालाअंब में प्रवासी कामगार ने उठाया ये खौफनाक कदम, गई जान
8
