Advertisement

सिरमौर : नाहन शहर के कुम्हार गली क्षेत्र में बिजली की तार में स्पार्किंग से भड़की आग

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की कुम्हार गली में रविवार को बिजली की तार में स्पार्क होने से अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस दौरान लोगों में डर का माहौल बना रहा। आग लगते ही बीएसएनएल की तार भी लपटों की चपेट में आ गई।

बता दें कि शहर के अधिकतर हिस्सों में तारों का जाल बिछा हुआ है। कई बार शहरवासी इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है। स्थानीय बाजार के बीचोबीच लटक रहे बिजली के तारों में अक्सर स्पार्किंग का खतरा बना रहता है।

विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बंदरों की उछल कूद से स्पाकि॔ग होने से कुम्हार गली में आग लगने की घटना हुई है। इसमें विद्युत और बीएसएनएल की तारें जल गई हैं।