जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब।
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में रविवार को गुप्त नवरात्रि की द्वितीया तिथि के अवसर पर 50,000 श्रद्धालुओं ने हाजरी लगाई।
स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के विभिन्न शहरों अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पेहवा, जींद, नरवाना, पंचकुला, भिवानी, रिवाड़ी और पानीपत से आए हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी कुल देवी माता बाला सुंदरी की आराधना की और जीवन में खुशहाली की कामना की।
मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि इन दिनों गुप्त नवरात्रे चल रहे हैं। इस उपलक्ष्य में रविवार को अवकाश और द्वितिया तिथि होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट सुबह 5:30 बजे खोल दिए गए थे। मुख्य आरती के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश किया गया।
