हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की तैयारियां की पूरी, एक मार्च से होंगी नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षाएं
दैनिक जनवार्ता न्यूज
धर्मशाला (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिम पौने दो लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें बोर्ड के पास पंजीकृत विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा के करीब 95 हजार और 12वीं के 80000 के लगभग विद्यार्थी शामिल हैं।
हालांकि अभी भी कई स्कूलों से आवेदन पहुंच रहे हैं। शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में नकल गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष उड़ान दस्तों का गठन किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी विद्यार्थियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए निजी स्कूलों में 240 और 218 परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान नकल करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
