Advertisement

सिरमौर : जिला मुख्यालय नाहन के कांशीवाला से पिकअप चोरी, मामला दर्ज

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के कांशीवाला क्षेत्र से भंडारी ट्रांसपोर्ट की एक पिकअप चोरी होने का मामला सामने आया है। पिकअप मालिक कमल कुमार भंडारी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 10:00 बजे गैस गोदाम के समीप उसने पिकअप नंबर एचपी 71-4333 खड़ी की थी। शनिवार सुबह देखा तो मौके से पिकअप गायब थी। उसने आसपास के इलाके में अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिकअप मालिक ने बताया कि पिकअप चोरी की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पिकअप मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।