सिरमौर के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में ईडी की दबिश, इनोवा गाड़ी से पहुंची पांच सदस्यीय टीम
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार सुबह ईडी ने एक दवा निर्माता उद्योग में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पांच सदस्यों की टीम ने सुबह करीब 7:00 बजे दवा निर्माता कंपनी एथेंस लाइफ साइंस में दबिश दी।
हालांकि मामला क्या है, क्यूं दबिश दी गई है, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि किसी बड़े लेन देन को लेकर ईडी ने इस गोपनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ईडी की टीम जब उक्त उद्योग में पहुंची, तब मौके पर सिर्फ सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। ईडी के पहुंचने के कुछ देर बाद उद्योग संचालकों को भी बुला लिया गया।
सूत्रों की मानें तो टीम ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए थे। सुरक्षा कर्मियों को यह हिदायत दी गई कि उद्योग परिसर में कोई भी प्रवेश न कर सके। स्थानीय पुलिस थाना कालाअंब को भी फिलहाल ईडी की इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।
बहरहाल, ईडी की जांच के बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा। ईडी की कार्रवाई बड़े ही गोपनीय तरीके से की गई है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।