दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। विधानसभा बजट सत्र के मद्देनजर शिमला पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजधानी शिमला में विस सत्र के दौरान उच्च अधिकारियों सहित करीब 500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विस सत्र की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शहर के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर, टुटू चौक, मशोबरा, मैहली-जुन्गा बाईपास, सैंज खड्ड, कुपवी, चौपाल के अंतरराज्यीय बैरियर कुडडू और जमराड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। 14 से 29 फरवरी तक विस बजट सत्र के लिए तैयार ट्रैफिक प्लान के अनुरूप शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटने की योजना है।
टुटू से कैनेडी हाउस तक पहला सेक्टर रहेगा। शोघी से रेलवे स्टेशन तक दूसरा सेक्टर होगा। रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तक तीसरा सेक्टर चिह्नित किया गया है। इस सेक्टर में विधानसभा परिसर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी। विस परिसर की सड़कों पर बैरिकेड्स के साथ हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते सचिवालय तक चौथा सेक्टर जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बाजार-ढली को सेक्टर पांच में शामिल किया गया है। मुंख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के विधानसभा आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी। एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बजट सत्र के दौरान होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना आईडी कार्ड के किसी को भी कमरा न दें।
विस बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी। असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी तीसरी आंख का कड़ा पहरा होगा और ड्रोन से भी निगरानी रहेगी।
थाना और चौकी प्रभारियों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, गुरुद्वारे, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस कंट्रोल नंबर 88974-28034 और 112 पर फोन कर सकते हैं।
