Advertisement

सिरमौर : वन परिक्षेत्र कोलर में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण में कुल 80 उम्मीदवारों में से 49 हुए सफल

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। वन परिक्षेत्र कोलर में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन कुल 87 उम्मीदवार बुलाए गए। इसमें 33 महिला और 47 पुरुष अभ्यर्थियों को मिलाकर 80 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।

वन मित्र भर्ती प्रक्रिया में भाग लेती महिला उम्मीदवार

वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के प्रथम दिन अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंड, दौड़ और शैक्षणिक दस्तावेज जांचे गए। इस शारीरिक दक्षता परीक्षण में कुल 49 उम्मीदवार सफल रहे। इनमें 17 महिला और 32 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

वन मित्र भर्ती में शामिल महिला उम्मीदवार