Advertisement

HP News : प्रदेश के इस जिले के डाकघर में हुआ बड़ा घोटाला, जानें पूरा मामला

दैनिक जनवार्ता न्यूज
कुल्लू। कुल्लू जिले के सुल्तानुपर डाकघर में 80 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। प्रथम चरण में 36.40 लाख रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी।

ये 80 लाख रुपये लगभग 100 खाताधारकों के बताए जा रहे हैं, जबकि अभी 3,000 हजार पासबुकों की जांच बाकी है। इन पासबुकों की जांच के बाद घोटाले की रकम में और बढ़ौतरी हो सकती है। डाकघर में इतना बड़ा घोटाला सामने आने से डाकविभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान हैं।

बहरहाल, उक्त मामला अब सीबीआई के पास पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि डाक विभाग की एक टीम सुल्तानपुर में पिछले करीब एक माह से जांच में जुटी हुई है। आरडी, बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई अन्य खातों की राशि के घोटाले का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था। इसकी शिकायत सीबीआई से की गई तो जांच टीम ने उप पोस्टमास्टर के आवास में दबिश देकर दो लाख रुपये और दस्तावेज बरामद किए थे।

इधर घोटाला सामने आने पर खाताधारक भी अपनी पासबूकों को लेकर डाकघर पहुंच रहे हैं। डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि जांच में राशि एक करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि अभी पासबुकों की जांच चल रही है।