Advertisement

सिरमौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाढस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे उद्योग, श्रम एवम् रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिलाई (सिरमौर)। उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वृहस्पतिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झकाण्डों 43 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने रा.व.मा.पा. बांदली ढाडस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

हर्षवर्धन चौहान ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि यदि उन्हें जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने आप को नशे से दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से न केवल शारीरिक और मानसिक बल्कि व्यक्तित्व का भी पतन होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्य का होना बहुत जरूरी है और इसके लिए विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों और बड़े बुजुर्गों का आदर सत्कार करना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से भी बच्चों में अच्छे गुणों का संचार करने की अपील की।

उद्योग मंत्री ने कहा कि एक समय था जब उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को नाहन कॉलेज जाना पड़ता था परंतु आज हर विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज है। हर गाँव में सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग में की जा रही भर्ती के माध्यम से दूरदराज़ के स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदली ढाडस के कमरों के ऊपर छत डालने और अगले साल से स्कूल में वाणिज्य संकाय की कक्षायें संचालित करने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर एसडीएम शिलाई मयंक शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड मुकेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रताप सिंह, रंजीत नेगी, प्रधान सरिता शर्मा, सुनीता देवी, उमा देवी और हीरा शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे।