Advertisement

सिरमौर : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब में यमुना रिवर फ्रंट नेचर पार्क का किया उद्घाटन

दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला में एक कार्यक्रम के दौरान आज पाँवटा साहिब में गुरुद्वारा साहिब के नजदीक यमुना रिवर फ्रंट नेचर पार्क का उद्घाटन किया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने वन विभाग के माध्यम से 24 लाख की राशि खर्च करके इस पार्क को स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जहाँ बच्चे बुजुर्ग और अन्य वर्ग के लोग घूम सकते हैं तथा व्यायाम भी कर सकते हैं। आजकल के इस व्यस्त जीवन में इस प्रकार के पार्कों का होना बहुत आवश्यक है। इस व्यस्त जिंदगी में हम खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, जिस कारण हम तनाव में आ जाते हैं। ऐसे में खुद के लिए थोड़ा समय निकाल कर किसी पार्क में व्यतीत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वनों का होना हम सब के लिए अति आवश्यक है जिस के लिए हम सबको मिलकर वन क्षेत्रों के विकास और संरक्षण के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वन योजना के तहत 258 हैक्टर बंजर पहाड़ियों पर पौधारोपण किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर निगम की सीमा के अंदर गिरे हुए पेड़ों को हटाने और कटाई सम्बन्धी मामलों को निपटाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप-समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इमारती लकड़ी और ईंधन की लकड़ी की चोरी को रोकने के लिए आम, त्रियामबल ,पदम, रीठा और बान के पेड़ों को काटने पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के अंतर्गत अभी तक 67 वन स्वीकृति के मामले भारत सरकार से स्वीकृति कराए गए हैं।