हमीरपुर : कार सवार युवक युवती 3.11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता न्यूज
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में पुलिस ने कार सवार युवक और युवती को 3.11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान बलजिंद्र कुमार (32) पुत्र बख्शी राम निवासी गांव बदयाणा डाकघर अमरोह जिला हमीरपुर और युवती लता कुमारी पुत्री प्रेम चंद निवासी भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम अमरोह के नजदीक गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक कार को जांच के लिए रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान कार में सवार युवक और युवती के कब्जे से 3.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now