चंबा/कांगड़ा : प्रदेश में एक व्यक्ति की बर्फ पर फिसलकर गिरने और एक की ठंड से मौत

इस खबर को सुनें

प्रदेश में एक व्यक्ति की बर्फ पर फिसलकर गिरने और एक की ठंड से मौत

दैनिक जनवार्ता न्यूज
चंबा/कांगड़ा। जनपद चंबा के होली क्षेत्र में भेड़-बकरियों के लिए चारा लेने गए एक व्यक्ति की बर्फ पर फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त संतोष कुमार (34) पुत्र मुरली राम, निवासी गांव भटाड़ा, डाकघर भराड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक शुक्रवार शाम के समय चारा लाने गया था लेकिन शाम ढलने पर जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। उसी दौरान गांव से एक किलोमीटर दूर वरेही धार में वह पहाड़ी से नीचे गिरा मिला।

एक अन्य घटना में डलहौजी के डैनकुंड में दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेने के लिए गए युवक की बीच रास्ते में ही तबीयत खराब हो गई। वह पास की एक वर्षा शालिका में ही रुक गया।

उसके दोस्त डैनकुंड के लिए रवाना हो गए। जब वो लोग वापस लौटे तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसके दोस्त उसे सिविल अस्पताल डलहौजी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान शिवम पुत्र अशोक कुमार, उम्र 21 वर्ष, गांव नगाली, डाकघर बगढ़ार, तहसील डलहौजी के रूप में हुई है। शनिवार को युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हो सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now