दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। उद्योग, श्रम एवं रोजगार और संसदीय मंत्री हर्षवर्धन चौहान 4 फ़रवरी से 6 फ़रवरी तक सिरमौर जिला के दौरे पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है। उनके अनुसार उद्योग मंत्री 4 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे पांवटा साहिब में गुरुद्वारा के पास यमुना रिवर फ्रंट नेचर पार्क का उद्घाटन करेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 5 फ़रवरी को सुबह 11:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस के वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि 6 फरवरी को प्रात: 11:00 बजे पच्छाद क्षेत्र के नारग में सब तहसील परिसर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे।
सिरमौर : उद्योग, श्रम एवम रोजगार और संसदीय मंत्री हर्षवर्धन चौहान तीन दिवसीय सिरमौर दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
