दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गांव मोगीनंद में शुक्रवार देर शाम एक 22 वर्षीय प्रवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक की पहचान अर्जुन पुत्र कल्लू, निवासी गांव खटोला खुलास कुंवेर, तहसील और जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक अर्जुन मोगीनंद स्थित कोनार्क उद्योग में काम करता था और मोगीनंद में ही किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को देर शाम उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना कालाअंब पुलिस थाना को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल नाहन भिजवाया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित किया। कालाअंब के थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
सिरमौर : मोगीनंद में 22 वर्षीय प्रवासी युवक ने लगाया फंदा, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
13
