Advertisement

बड़ी खबर : पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने की घोषणा

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रतन से सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एलके अडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक है और भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रतन से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।