Advertisement

बड़ी खबर : ज्ञानवापी में 31 साल बाद जले दीप, हुई पूजा

ज्ञानवापी में 31 साल बाद दीप जले, देर रात हुई पूजा

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नई दिल्ली। ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा पाठ करने का अधिकार दे दिया गया है। इसके बाद आज से ज्ञानवापी परिसर में आखिरकार 31 साल बाद पूजा शुरू हो गई है। सुबह सुबह बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पहुंचे। इस मामले में डीएम ने कहा कि जिला कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया है।

विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा और अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त निकालने वाले पुजारी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा करवाई। पूजा पाठ का अधिकार काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को सौंपा गया है, जबकि कोर्ट का आदेश आने के बाद रातों रात तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। इसके बाद तड़के ही पूजा के लिए लोग जुटने लगे। पूजा की शुरुआत कड़े प्रशासनिक सुरक्षा घेरे में शुरू हुई है।

इस बीच रात में कुछ युवकों ने ज्ञानवापी की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मन्दिर मार्ग लिख दिया है। जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।