अंतरिम बजट पेश, मध्यम वर्ग को आयकर में कोई राहत नहीं,
आज पेश हुए अंतरिम बजट में आयकर सीमा में कोई खास बदलाव नहीं
दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने वीरवार को बजट पेश किया। बजट में मध्यम वर्ग को कुछ खास तोहफा नहीं मिला। मध्यम वर्ग को हमेशा बजट में आयकर छूट में बढ़ोतरी की उम्मीद होती है। इस बार भी यही उम्मीद की जा रही थी लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आयकर में कोई बदलाव नहीं किया है।
दरअसल, थोड़े समय बाद देश में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। आम लोगों को उम्मीद थी कि पिछले अंतरिम बजट 2019 की तरह ही लोगों को आयकर में कुछ छूट मिलेगी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है।
बता दें कि साल 2019 के बजट में नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाले आयकर पर मानक कटौती को 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए करने का ऐलान किया गया था। लेकिन इस बार सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है। जबकि इस बजट में सरकार ने बकाया प्रत्यक्ष कर मांग में छूट देने का ऐलान किया है। सरकार की मानें तो इस से एक करोड़ लोगों को लाभ होगा।