श्री सत्य साईं मानव सेवा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
दैनिक जनवार्ता न्यूज
मोहाली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सत्य साईं मानव सेवा फाउंडेशन ने मोहाली (पंजाब) के गांव कुरारी में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उचित उपचार दिया गया। इनमें से 95 रोगियों की आंखों का आधुनिक नेत्र उपकरणों से परीक्षण किया गया, जबकि 110 रोगियों के रक्त परीक्षण किए गए। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक एवम् अध्यक्ष डॉ. सतीश गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य 30 गांवों के समूह में घर घर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए एक मोबाइल अस्पताल वैन शुरू की गई है। इसके अलावा गांव कुरारी में एक 52 बिस्तरों का अस्पताल शीघ्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें समाज के गरीब वर्ग के लिए विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
साथ ही स्थानीय युवाओं को सह चिकित्सा सेवाओं में निपुण बनाने के लिए अस्पताल में इन हाउस कुशल प्रशिक्षण संस्थान भी होगा, ताकि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को स्वरोजगार मिल सके और वो तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रस्तावित अस्पताल परियोजना के लिए ट्रस्ट बनाया गया है। इस ट्रस्ट के सदस्यों में अमर विवेक अग्रवाल, पुनीत मल्होत्रा, सतीश शर्मा और डॉ. दीपक सिंगला शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए ट्रस्ट के फोन नंबर 98140 27754 पर संपर्क कर सकते हैं।
