जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नाहन चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली सभी 12 टुकड़ियों को भी सम्मानित किया।
सम्मानित की गई टुकड़ियों में परेड कमांडर उप निरीक्षक रमेश चंद, जिला पुलिस पुरुष और महिला टुकड़ी, छठी इंडिया रिजर्व बटालियन धौलाकुआं टुकड़ी, गृह रक्षक महिला और पुरुष टुकड़ी, मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल की सुरक्षा टुकड़ी, विभिन्न स्कूलों और कालेज के छात्र छात्राओं की टुकड़ियां शामिल रहीं।
इसके अलावा समूहगान, गढ़वाली, चंब्याली, सिरमौरी नृत्य और पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करने वाले विभिन्न स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों को भी पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, पांवटा के विधायक सुखराम, जिला उपायुक्त सुमित खिमटा, जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।