नशीले पदार्थ सहित तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान पाई सफलता
दैनिक जनवार्ता न्यूज
कांगड़ा। पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने कंडवाल क्षेत्र में नशीले पदार्थ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों व्यक्ति ज्वाली जिला कांगड़ा के बताए जा रहे हैं। तीनों गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति पंचायत समिति सदस्य है।
जानकारी के मुताबिक नूरपुर थाना की टीम ने कंडवाल में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी 24सी 0153 को जांच के लिए रोका। पुलिस को जांच के दौरान गाड़ी में से 39.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
लिहाजा पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
