योगी सरकार ने वीवीआईपी से की अपील, अगले 10 दिनों तक अयोध्या न आएं
दैनिक जनवार्ता न्यूज
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मन्दिर पहुँच रहे हैं। बीते दिन 23 जनवरी को करीब 5 लाख लोगों ने दर्शन किए। इस दौरान भारी भीड़ के कारण कुछ अव्यवस्था भी हुई, जबकि पुलिस प्रशासन ने जल्द ही हालात को नियन्त्रित कर लिया। बहरहाल, दोबारा अव्यवस्था न हो इस बात को मद्देनजर रखते हुए बुधवार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या आने वाले वीवीआईपी लोगों से अपील की है कि अभी 10 दिन तक वो अयोध्या न आएं। यदि आएं तो प्रशासन या श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट को सूचित करके आएं, ताकि उन्हें असुविधा न झेलनी पड़े। फिलहाल अधिक भीड़ होने के कारण अति विशिष्ट मेहमानों को 10 दिनों के लिए अयोध्या यात्रा का कार्यक्रम पुनःनिर्धारित करना होगा।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि राम भक्तों को सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक दर्शन की अनुमति होगी। राम लला के दर्शनों के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ये समय निर्धारित किया गया है।